OTT पर आते ही चंडीगढ़ की हसीना की चमकी किस्मत

बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग का जन्म 3 जनवरी 1979 को चंडीगढ़ में हुआ था.

गुल मिस इंडिया का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं.

बॉलीवुड में भी गुल ने अलग-अलग फिल्मों के जरिए अपनी पहचान बनाई हैं.

धूप, डोर, टर्निंग 30 जैसी फिल्मों के लिए  गुल फेमस हैं.

गुल की पहली फिल्म 'धूप' थी जो साल 2003 में रिलीज हुई थी.

गुल को फिल्मों में वो पहचान नहीं मिली जो उन्हें ओटीटी की दुनिया में आने के बाद मिली.

गुल को अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' में देखा गया.

इसके बाद गुल को 'रंगबाज़ फिर से' में देखा गया.

बता दें कि गुल को असली पहचान अमेज़न वेब सीरीज पाताल लोक से मिली थी.