सेट पर इन 2 स्टार्स को हुआ था एक-दूजे से प्यार 

WhatsApp20Image202018-11-2120at207.28.1420PM2028129
whatsapp-image-2020-11-17-at-10-50-42-am-jpeg_1200x630xt
OIP

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है.

दोनों की पहली मुलाकात भंसाली के घर पर हुई थी.

एक्ट्रेस को देखते ही रणवीर अपने होश गवा बैठे थे.

रणवीर ने एक्ट्रेस को पहली बार देखा तो वह चिकनकारी कुर्ती में नजर आई थीं.

2013 में आई फिल्म 'रामलीला' से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं.

इस फिल्म के सेट पर ही दोनों एक-दूजे से प्यार करने लगे थे.

फिल्म के एक सीन के दौरान ही इनकी लव स्टोरी का खुलासा हुआ था. 

आज दोनों के प्यार की मिसाल दी जाती है.

दोनों ने भंसाली की कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है.