Yes Bank के शेयर बने रॉकेट, जानिए तेजी की वजह

Moneycontrol News March 14, 2024

Yes Bank के शेयरों में आज 14 मार्च को तूफानी तेजी देखने को मिली

NSE पर कारोबार के दौरान बैंक का शेयर 7% से भी ज्यादा उछल गया. बैंक के शेयरों में यह तेजी एक मीडिया रिपोर्ट के बाद आई

 बैंक अपनी करीब 51% हिस्सेदारी को 8 से 9 अरब डॉलर के वैल्यूएशन के साथ बेचने की तैयारी में है

Yes Bank का शेयर करीब 7.40 फीसदी बढ़कर 22.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था

 पिछले एक साल में Yes Bank के शेयरों में करीब 45 फीसदी की तेजी आई है

रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंक में 26% से अधिक हिस्सेदारी लेने के लिए किसी भी नए प्रमोटर को पहले RBI से स्पेशल मंजूरी लेनी पड़ेगी

RBI की ओर से HDFC ग्रुप को Yes Bank के अलावा बंधन बैंक में भी 9.50% तक हिस्सेदारी बढ़ाने की अनुमति दी गई है

 इन सभी ने 2020 में Yes Bank को डूबने से बचाने के लिए इसमें हिस्सेदारी ली थी. फिलहाल SBI इसकी सबसे बड़ी Shareholders है

वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 243 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था