उधार या Loan कौन-सा है आपके लिए बेहतर?

Moneycontrol News March 14, 2024

धन एक ऐसी वस्तु या मुद्रा का नाम है, जिसके बिना जीवन में कुछ भी संभव नहीं है 

लेकिन कई बार पास में धन नहीं होता है तो लोगों को लोन लेने की भी जरूरत पड़ जाती है

ऐसे में जानें कि लोगों से पैसा उधार लेना ज्यादा सही है या फिर बैंक से लोन लेना ज्यादा सही है?

अगर लोगों को घर खरीदना है, बिजनेस करना है या ऐसी ही किसी अन्य जरूरत के लिए पैसों की जरूरत है तो उन्हें किसी से उधार लेने की बजाय बैंक से लोन लेना चाहिए

जब बैंक से लोन लेते हैं तो उसको चुकाने के लिए मंथली EMI बन जाती है. जिसमें कुछ हिस्सा ब्याज का होता है और कुछ अमाउंट का होता है

ऐसे में जब आप हर महीने बैंक की EMI भरते हैं तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी मजबूत होता है

इसके साथ ही जब आप मंथली EMI का भुगतान करते हैं तो आप एक बजट में रहते हुए अपने खर्चे प्लान करते हैं, जिससे आप फिजूल खर्च से भी बच जाते हैं

वहीं बैंक भी लोन तब देता है, जब लोन लेने वाले शख्स का प्रोफाइल बैंक की जरूरतों को पूरा करता हो

कई बार बैंक से लोन का पैसा मिलने में कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है. ऐसे में इमरजेंसी स्थिति का ध्यान में रखते हुए लोगों से पैसा उधार लें

ऐसे में अपनी जरूरत को प्राथमिकता देते भी इस बात का चयन करें कि बैंक से पैसा लेना है या फिर उधार पैसा लेना है