बेहद गुणकारी है इस पौधे का दूध, हड्डियों को बनाता है मजबूत

आयुर्वेद में हड़जोड़ के पौधे को कारगर दवा माना गया है.

ये सोडियम, पोटेशियम, कैल्शियम आदि से भरपूर होता है.

ये पौधा कैल्शियम से भरपूर होता है.

इसका दूध हड्डियों की परेशानी के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

हड़जोड़ के एक गांठ के जितना वजन हो उससे 4 गुना दूध लें.

दूध से 4 गुना पानी लें और इन सब को धीमी आंच पर पकाएं.

 पूरा पानी पकते पकते उड़ने लगे तो ये दूध तैयार हो जाता है.

इस दूध का इस्तेमाल हड्डियों के मरीज कर सकते हैं.

डॉक्टर राजेश सिंह ने ये जानकारी दी है.