मां-पापा को देख साइना ने आजमाया था बैडमिंटन में हाथ 

साइना नेहवाल भारत की एक दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.

दिग्गज प्लेयर साइना नेहवाल हरियाणा की रहने वाली हैं.

साइना नेहवाल के माता-पिता भी बैडमिंटन से जुड़े हुुए थे.

इसी कारण साइना का झुकाव भी बैडमिंटन की तरफ हो गया.

साइना अब तक कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर चुकी हैं.

ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीतने वाली पहली बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.

उन्‍होंने साल 2006 में एशि‍याई सैटलाइट प्रतियोगिता भी जीती है.

दिल्ली में हुए राष्ट्रमंडल खेल में साइना ने गोल्ड जीता था.

साइना को साल 2009 में अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया था.