हो गया हो  HbA1C लेवल 5.7 से ज्यादा तो जल्द शामिल करें, ये अपने डाइट में

Moneycontrol News March 16, 2024

डायबिटीज मरीजों के लिए हर 3 महीने में HbA1C टेस्ट जरूर कराना चाहिए

इस टेस्ट की मदद से डायबिटीज मरीजों के पिछले 3 महीने के ब्लड शुगर लेवल का पता लगाया जा सकता है

डायबिटीज से पीड़ित मरीजों को संतुलित और नियमित डाइट लेने की सलाह दी जाती है

उन्हें अपनी डाइट में क्या शामिल करना चाहिए और क्या नहीं, इसका ख्याल रखना भी बेहद जरूरी होता है

ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के नाम बता रहे हैं. इन्हें अपनी डाइट में शामिल करने से शुगर के मरीजों को काफी फायदा होगा

सत्तू में कई न्यूट्रिशनल वैल्यू पाई जाती है, ये शरीर को Hydrated रखता है और इससे शुगर भी कंट्रोल में रहती है

Sattu Juice

विटामिन से भरपूर क्रेनबेरी जूस डायबिटीज में फायदा पहुंचाता है. आप इसे नारियल पानी के साथ मिक्स करके भी पी सकते हैं

Cranberry Juice

हाई एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर बेल जूस डायबिटीज में फायदा पहुंचाता है, आप गर्मियों में इसका भी सेवन कर सकते हैं

Vine Juice

चिया बीज फाइबर और मैग्नीशियम का एक Source हैं. ये सभी पोषक तत्व डायबिटीज के रिस्क को कम करने में मदद कर सकते हैं

Chia Seeds Drink

पत्तेदार हरी सब्जियां बेहद पौष्टिक और लो-कैलोरी वाली होती हैं, इन्हें आहार में जरूर शामिल करें

Green Leafy Vegetables

ये फाइबर और प्रोटीन का एक बेहतरीन Source हैं. डायबिटीज के रोगी इन्हे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं

Beans

डायबिटीज रोगियों को डाइट में तमाम प्रकार के नट्स को जरूर शामिल करना चाहिए

Nuts

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं