लीची का पौधा घर पर उगाने का सीक्रेट तरीका!

Moneycontrol News March 16, 2024

लीची का फल गर्मियों में ही आता है जो स्वाद में खट्टा-मीठा होता है. साथ ही, यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है

लीची का फल स्वाद में बेहद अच्छा लगता है. इसमें विटामिन्स और कार्बोहाइड्रेट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं

अगर आप चाहें तो घर में ही लीची का पौधा आसानी से लगा सकते हैं

आज हम आपको बताते हैं कि कैसे घर में ही आप बिना कुछ एक्स्ट्रा सामान खरीदे ही लीची का पौधा लगा सकते हैं

आप लीची का पौधा लगाने के लिए ग्राफ्टेड पौधे का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. यह आपको किसी भी नर्सरी में मिल जाएगा

बीजों को गमले में लगाने के लिए सबसे पहले आप बड़े आकार का गमला लें

गमले में Coco-Peat And Vermicompost को मिक्स करके भर दें. उसके बाद लीची के बीज को मिट्टी में दबा दें

बीज दबाने के बाद अब बारी आती है गमले में पानी डालने की. तो अब आप उचित मात्रा में पानी डाल दें

पौधे में लीची लगने में करीब 3 से 4 साल का समय लगता है. इसलिए लीची के पौधे की सही तरीके से देखभाल करें

इन टिप्स को अपनाकर आप आसानी से लीची का पौधा घर में ही उगा सकते हैं