हफ्तों में ही चाहते हैं बेस्ट रिटर्न तो इन स्टॉक पर लगाएं दांव

Moneycontrol News March 16, 2024

शेयर बाजार में निवेशक हमेशा ऐसे पेनी स्टॉक की तलाश में रहते हैं जो उन्हें लंबे समय में मल्टीबैगर रिटर्न दे सके

 जिन पेनी स्टॉक ने पिछले कुछ सालों में NSE पर अपने निवेशकों को सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है, उनमें से एक Comfort Intech है

इस ट्रेडिंग और सप्लाई कंपनी ने पिछले 4 सालों में निवेशकों को 3000% से अधिक का शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है

16 मार्च के NSE पर यह शेयर 10.06 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है

कम्फर्ट इनटेक कंपनी की स्थापना 1994 में हुई थी. पहले इसका नाम कम्फर्ट फिनवेस्ट लिमिटेड था

 साल 2000 में, कंपनी ने नया सर्टिफिकेट पाने के लिए अपना नाम बदलकर Comfort Intake Limited कर लिया

कंपनी के शेयरों की कीमत पिछले एक साल में लगभग 271 प्रतिशत बढ़ी है

इसी तरह पिछले तीन महीने में इसने 25.12% का रिटर्न दिया है जबकि एक महीने में 11.90 फीसदी का रिटर्न मिला

 शुक्रवार 15 मार्च के बंद भाव पर कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 321 करोड़ रुपये है

वर्ष 2023 में कंपनी ने 142.4 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि इसका मुनाफ 8 करोड़ रुपये रहा था

अगर शेयरहोल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें तो कंपनी के 57.46% शेयर प्रमोटरों के पास हैं, वहीं 42.54% शेयर पब्लिक के पास हैं