कमर दर्द से छुटकारा पाने के लिए ये हैं घरेलू उपचार!

भागदौड़ भरी जिंदगी में कमर दर्द की समस्या आम हो गई है. 

खासकर महिलाओं में कमर दर्द की समस्या जयदा दिखाई पड़ रही है. 

महिलाओं की डिलीवरी के बाद उनका शरीर पहले के मुकाबला ताकतवर नहीं रह जाता.

डिलीवरी कोई आम प्रक्रिया नहीं है. यह शरीर को तोड़ के रख देती है.

खास कर पीठ से निचला भाग थोड़ा कमजोर हो जाता है.

किचन में खड़े होकर खाना बनाना यह भी कमर दर्द का मुख्य कारण है.

जब शरीर में पोटेशियम, फास्फोरस व कैल्शियम की कमी होती है. 

 तब कमर दर्द की शिकायत बढ़ जाती है.

यही तीनों हड्डी और मसल्स में जान फुंकने का काम करते हैं.