संजीवनी बूटी से कम नहीं यह पौधा !

 धरती पर कई ऐसे पेड़-पौधे हैं, जिनका बड़ा औषधीय महत्व है. 

यह शरीर से  बीमारी को दूर करने में औषधि का काम करते हैं. 

इनमें से एक ऐसी ही औषधि है शालीपर्णी. 

इसका आयुर्वेद में खुद चरक ने वर्णन किया है. 

 शालीपर्णी किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है. 

यह औषधि हृदय रोगियों के लिए वरदान मानी जाती है. 

यह अनेक बीमारियों को शरीर से छूमंतर कर देती है. 

शालपर्णी बवासीर, कब्ज, हृदय रोग, जोड़ों के दर्द 

चर्म रोग जैसी तमाम बीमारियों में बहुत उपयोगी और फायदेमंद है.