किसान गर्मियों में करें इन 4 फसलों की खेती!

हजारीबाग जिले में दो तिहाई लोग कृषि से जुड़े हैं.

यहां रहने वाले लोग इससे अपना जीवन चला रहे हैं.

गर्मियों में किसानों के सामने नई फसल को लेकर चिंता बनी रहती है.

इस मौसम में सभी तरह की खेती नहीं की जा सकती है.

मार्च खीरे की खेती के लिए सबसे उपयुक्त समय होता है.

खीरे की फसल 30-35 दिनों में आने लगती है.

मार्च में करेले की फसल किसानों के लिए सौगात से कम नहीं होती.

टमाटर की खेती भी किसानों के लिए बेहतरीन है.

गर्मियों में हरी सब्जियों की डिमांड सबसे अधिक रहती है.

किसान ऐसे में भिंडी की खेती भी कर सकते हैं.