शरीर का अचानक वजन बढ़ना, नहीं है सामान्य

Moneycontrol News March 18, 2024

मोटापा या ओवरवेट होना आज के समय में काफी बड़ी समस्या बना हुआ है

मोटापे से पीड़ित लोगों को कई शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं इन्हें बीमारियों का खतरा ज्यादा रहता है 

 अगर आपने समय रहते वजन को कंट्रोल नहीं किया, तो आपके लिए गंभीर साबित हो सकता है

जिन लोगों का वजन बहुत अधिक बढ़ जाता है, उनके शरीर में हाई कॉलेस्ट्रॉल और हाई ब्लड शुगर की समस्या रहने लगती है

Cholesterol & Sugar

कुछ खास तरह के कैंसर मोटापे के कारण ट्रिगर होते हैं. इसलिए कहा जाता है  कि मोटापे के शिकार लोगों में कैंसर होने का खतरा बहुत अधिक होता है

Cancer Risk

मोटापे के शिकार लोगों में गॉलब्लेडर से संबंधित बीमारियां फिट लोगों की तुलना में बहुत अधिक होती हैं

Gallbladder Disease

अधिक नींद आना या कम नींद आना, मोटापे के कारण इन दोनों में से कोई भी समस्या आपको हो सकती है

Sleep Disorders

मोटापे के कारण बढ़ा हुआ एक्स्ट्रा वेट घुटनों पर बहुत बुरा असर डालता है. ये आगे बढ़कर ऑस्टियोऑर्थराइटिस का रूप ले लेती है

OsteoArthritis

मोटापे के कारण लोगों में स्‍पर्म की गुणवत्‍ता कम हो जाती है. इसे Oligosperma भी कहते हैं

Low Sperm Quality