सूर्यदेव को जल चढ़ाने का सही समय

हिंदू धर्म में सूर्य को देवता की तरह पूजा जाता है.

ज्यादातर लोग सुबह पूजा पाठ करने के बाद सूर्य को अर्घ्य देते हैं.

सूर्य को अर्घ्य देने से भाग्योदय होता है और मान सम्मान में वृद्धि होती है.

कहा जाता है कि यदि कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत है,

तो व्यक्ति को जीवन में खूब कामयाबी और यश की प्राप्ति होती है.

ऐसे में सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए रोजाना सुबह सूर्य को जल देना चाहिए.

सूर्य देव को जल सूर्योदय होने के एक घंटे के अंदर ही दे देना चाहिए.

सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद तीन बार परिक्रमा करें, फिर धरती को प्रणाम करें.

सूर्य को जल चढ़ाने वाले जल में फूल और चंदन मिलाएं.