घर खरीदें या रेंट पर रहें, क्या है किफायती?

Moneycontrol News March 19, 2024

रेंट का बिजनेस का कोई एक शहर नहीं, क्या दिल्ली क्या मुंबई. यानी हर शहर में इसकी डिमांड है

आज के समय में रेंट का बिजनेस इंडिया में तेजी से ग्रो कर रहा है. इसमें लोगों की फिक्स कमाई हो जाती है

कई लोग बिना घर खरीदे ही रेंट के बिजनेस से लाखों रुपए कमा रहे हैं. आज ये तरीका आपको हम बताएंगे

बिना घर खरीदे रेंट का बिजनेस करने के लिए आपको फ्लैट लीज पर लेना पड़ेगा

आप फ्लैट मालिक से 10-20 साल के लिए घर लीज पर ले सकते हैं. यह लीगल तरीका है

उस दौरान आप तय डील के मुताबिक फ्लैट मालिक को एक फिक्स अमाउंट पे करेंगे

डील होने के बाद आप उसे रेंट कारोबार के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. आप PG भी खोल सकते हैं

आज के समय में Girls PG का शहर में काफी डिमांड है, बस आपको अपनी सुविधाओं का ध्यान रखना होगा

यह बात भी ध्यान रखें कि छोटी जगह का किराया उसके हिसाब से कम ही मिलेगा