4 महीने का बच्चा बना करोड़ों के शेयर का मालिक!

Moneycontrol News March 19, 2024

Infosys Founder NR Narayana Murthy ने अपने चार महीने के पोते रोहन मूर्ति को 240 करोड़ के शेयर गिफ्ट किए हैं

 इस तरह उनका पोता शायद देश का सबसे कम उम्र का अरबपति बन गया है

 एक्सचेंज फाइलिंग से मिली जानकारी के मुताबिक, एकागढ़ को Infosys के 15 लाख शेयर मिले हैं

इस सौदे के बाद इंफोसिस में मूर्ति की हिस्सेदारी 0.40% से घटकर 0.36% हो गई है. इस ट्रांजैक्शन का मोड 'ऑफ-मार्केट' था

नवंबर में मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति दादा-दादी बने थे. नारायणमूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति और उनकी बहू अपर्णा कृष्णनन को बेटा हुआ था

नारायणमूर्ति के पोते का नाम एकागढ़ रखा गया है, जिसका मतलब 'एकाग्रचित्त' है

Infosys की शुरुआत 1981 में 250 डॉलर के साथ हुई थी और आज की तारीख में यह दुनिया की सबसे बेहतर कंपनियों में से एक है

 इंफोसिस की शुरुआत में सुधा मूर्ति ने इसमें 250 डॉलर का योगदान दिया था

सुधा मूर्ति 25 साल से भी ज्यादा तक इंफोसिस फाउंडेशन की प्रमुख रहीं. वह दिसंबर 2021 में इस पद से रिटायर हो गई थीं