कड़वा स्वाद किसानो की जिंदगी में घोल रहा है मिठास

नींबू का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है.

खाने में खट्टा लगने वाला नींबू बागवान की जिंदगी में मिठास गोल देता है.

10 कट्टा में नींबू की बागवानी किसान को सालाना ₹600000 तक कमाई देती है.

नींबू की बागवानी में भी ज्यादा खर्च नहीं आता है.

किसान रोशन सिंह नींबू की बागवानी से होने वाले फायदे के बारे में बताते हैं.

उन्होंने पहले साल दो कट्टा में नींबू के 50 पौधे लगाए थे.

अब वे लगभग 10 कट्टा जमीन में नींबू की बागवानी करते हैं.

उनकी बागवानी में N-51 वैरायटी के 200 से अधिक नींबू के पौधे हैं.

नींबू के खेत में साल भर में दो बार पटवन करवाना पड़ता है.