क्या मुगल भी

खेलते थे होली?

Rohit Jha/news

इतिहास के पन्नों में भी होली के त्योहार जिक्र मिलता है

पुराने काल में मुगल भी होली का त्योहार धूमधाम से मनाते थे

मुगल शासन काल में बादशाहों को रंग से कोई परहेज नहीं था

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इतिहास के प्रोफेसर एमके पुंडीर साहब ने इसकी पुष्टि की

उन्होंने लोकल 18 को बताया कि मुगलों के होली खेलने के सबूत मौजूद हैं

इतिहास के मुताबिक मुगल शासन काल में मवेशी के सिंग के खोल में रंग भरकर फेंकते थे

इसके बाद बादशाह जहांगीर के समय में बांस की पिचकारी बनाकर होली खेलते थे

मुगल शासक अपने महल के दरबारी और राज्यों के साथ होली खेलते थे

बादशाह मोहम्मद शाह की भी होली खेलने का जिक्र इतिहास में मिलता है

इतिहास की कई पुस्तकों में देखने को मिलता है

जहांगीर काल के समय जहांगीर द्वारा होली खेलने के कई पेंटिंग्स मौजूद हैं

मुगल काल के दौरान मुगल हरम में भी होली खेली जाती थी

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें