होली के रंगों से मुस्कुराएगी बच्चों की त्वचा, इन शानदार टिप्स से !

Moneycontrol News March 21, 2024

रंगो के त्यौहार होली को आने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है

इस त्यौहार को बड़े ही धूम धाम से पूरे देश में मनाया जाता है. लोग इस दौरान एक दूसरे को रंग लगाकर और नाच-गाकर इस त्यौहार को मनाते हैं

वहीं बच्चे भी इस दिन को लेकर बेहद ही एक्साइटेड रहते हैं लेकिन हम जो कलर होली खेलने के दौरान उपयोग में लाते हैं उसमें कई तरह के केमिकल होते हैं

जो बच्चों की त्वचा और बालों सहित सेहत को कई नुकसान पहुंचा सकते हैं

ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स देने वाले हैं जिनको फॉलो करके आप के बच्चें सुरक्षित होली मना सकते हैं

केमिकल युक्त रंग या गुलाल बच्चों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में बेहतर है कि होली खेलने के लिए बच्चों को नेचुरल कलर ही देना चाहिए

Natural Color

बच्चों के होली खेलने से पहले उन्हें फुल स्लीव कपड़े पहनाएं. इससे पूरा शरीर ढका रहेगा. रंगों का रिएक्शन उनकी स्किन पर नहीं होगा

Full Sleeve Dresses

बच्चों को अपनी आंखों को रंगों से बचाने के लिए चश्मा पहना सकते हैं

Glasses

होली खेलने से पहले बच्चों की त्वचा पर नारियल या जैतून का तेल लगा सकते हैं

Apply Oil On Skin

अधिक देर बच्चों को गीले कपड़ों में न रहने दें. इसे उनके तबियत खराब हो सकती है

Do Not Keep Wet