स्ट्रेस से राहत पाने के लिए, करें शानदार ब्रीदिंग एक्सरसाइज

Moneycontrol News March 22, 2024

तनाव एक गंभीर समस्या है. यह वो मूड डिसऑर्डर है जिसके कारण इंसान दुखी रहता है और हर काम में इंटरेस्ट खो देता है

ऐसा माना गया है कि ब्रीदिंग एक्सरसाइज तनाव से राहत पाने और स्ट्रेस रिस्पांस को रिवर्स करने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका है

इन्हें अगर आप अपने जीवन का एक हिस्सा बना लेंगे तो आपको बहुत अधिक लाभ मिल सकता है

ब्रीदिंग एक्सरसाइज के कई प्रकार हैं, जिनमें से कुछ की आमतौर पर सलाह दी जाती है, जिनमें से कुछ यूनिक हैं

यह सभी एक्सरसाइज स्ट्रेस को मैनेज करने में मदद कर सकती हैं

इस आसान से हमारा ब्रेन एक्टिव होता है और उसमें ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है. जिससे हमारी याददाश्त तेज होती है

Padahastasana

इससे हमारी एकाग्रता और ब्रेन में ब्लड का सुर्कलेशन बढ़ता है. जिससे दिमाग को शांति मिलती है 

Paschimottanasana

अनुलोम विलोम एक ऐसी क्रिया है, जो आपको मानसिक तनाव से बाहर रखती है

Anulom Vilom

मस्तिष्क को शांत रखने के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है. इस ब्रीदिंग एक्सरसाइज़ को रोज़ाना करने से आपका मन संतुलित रहता है

Bhramari Pranayam

इन ब्रीदिंग एक्सरसाइज को आप आसानी से कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें गलत तरह से एक्सरसाइज करने पर नुकसान भी हो सकता है