पत्ते ही नहीं...इस पेड़ की एक-एक चीज बड़ी करामाती!

कुछ सब्जियों के पत्ते, फूल, तने, जड़ भी पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. 

ऐसा ही एक पेड़ है सहजन, जिसमें कई प्रकार के गुण पाए जाते हैं. 

गर्मियों की शुरुआत के साथी सहजन के फूल आने लगते हैं. 

सहजन के फूल कई प्रकार के पोषक तत्व से भरपूर होते हैं. 

इन्हीं कारणों से आयुर्वेद में इसका खास महत्व है. 

 सहजन का संपूर्ण पेड़ ही पोषक तत्वों का खजाना है. 

 यह कई बीमारियों में लड़ने के लिए कारगर होता है.

 ब्लड प्रेशर, दिल की समस्या, गठिया, सूजन,

अर्थराइटिस के लिए सहजन के फूल को फायदेमंद माना जाता है.