बीड़ी Vs सिगरेट: आपके शरीर के लिए क्या ज्यादा खतरनाक?

बीड़ी और सिगरेट दोनों को सेहत के लिए नुकसानदायक माना जाता है.

हालांकि कई लोग बीड़ी को ज्यादा घातक मानते हैं, तो कई सिगरेट को.

पल्मोनोलॉजिस्ट की मानें तो बीड़ी  पीना सिगरेट से ज्यादा खतरनाक है.

बीड़ी में लो क्वालिटी तंबाकू और अन्य प्रोडक्ट इस्तेमाल किए जाते हैं.

कई रिसर्च में एक बीड़ी को दो सिगरेट के बराबर घातक माना गया है.

जबकि कई वैज्ञानिक बीड़ी और सिगरेट दोनों को एक जैसा मानते हैं.

दोनों में निकोटीन होता है, जिससे गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं.

इन चीजों में मौजूद खतरनाक तत्व हमारे फेफड़ों में जमा हो जाते हैं.

इससे सांस की नलियां सिकुड़ जाती हैं और लंग कैंसर भी हो सकता है.