बच्चों को रखना है मेंटली फिट, तो फ्री टाइम होने पर सिखाएं ये चीजें

Moneycontrol News March 22, 2024

बच्चों के लिए खाली समय एक अच्छा ब्रेक होता है जब वे अपनी दिलचस्पी के अनुसार अपना समय बिता सकते हैं

जिसके बाद उनकी छुट्टियां हो जाती हैं और रिजल्ट आने तक उन्हें स्कूल नहीं जाना होता हैं

ऐसे में माता-पिता को अपने बच्चों को व्यस्त रखने की बड़ी चुनौती होती है

पैरेंट होने के नाते अब आपके ऊपर है कि बच्चों के इस खाली समय का फायदा कैसे उठायें?

तो आइए जानते हैं कि फ्री टाइम  होने पर बच्चों को कैसे बिजी रखें ?

बच्चे की दिलचस्पी के अनुसार, उन्हें अपनी हॉबी को एक्सप्लोर करने के लिए प्रोत्साहित करें

Explore Hobbies

 छुट्टियों में बच्चों को किसी नए स्किल को डेवलप करना सिखाएं. इसके लिए कोई स्पेशल क्लास ज्वाइन भी करवा सकते हैं 

Skill Develop

बच्चों को अच्छी फिल्में और वेब सीरीज दिखाई जा सकती हैं. इससे बच्चों के सोचने और समझने की शक्ति बढ़ेगी

Movies & Web Series

एग्जाम के बाद बच्चे को रिलैक्स करने का मौका दें. अगर बच्चा कुछ दिन सिर्फ सोने और आराम करने में बिताना चाहे तो इसमें कोई बुराई नहीं है

Relax opportunity

बच्चों से ये सभी काम करवाए जा सकते हैं जो उनके लिए फायदेमंद और मनोरंजक साबित होते है