फोन को नया करने का सीक्रेट यहां मिलेगा

फोन कभी-कभी इतना स्‍लो हो जाता है कि सारे काम ही रुक जाते हैं.

स्टोरेज फुल हो जाने पर फोन काफी धीमा चलने लगता है.

फोन में मौजूद एक सेटिंग से इसे नया किया जा सकता है.

यहां हम बात कर रहे हैं फोन को रीसेट करने वाले ऑप्शन के बारे में.

एंड्रॉयड फोन को रिसेट करने के कई फायदे हैं. 

इससे फोन को एक फ्रेश स्टार्ट मिलेगा, बेकार की ऐप्स से छुटकारा मिलेगा.

अगर किसी तरह का कोई मैलवेयर है तो उसका भी सफाया हो जाएगा.

फैक्ट्री रिसेट से डिवाइस की स्टोरेज भी क्लीन हो जाती है.

फोन को रीसेट करने का ऑप्शन एंड्रॉयड में Factory Reset के नाम से मिलता है.