फाल्गुन में खिलने वाला ये फूल है बेहद करामाती!

गर्मी के मौसम टेसू के पेड़ों पर फूल खिलते हैं.

आयुर्वेद में टेसू के फूलों को बहुत लाभकारी माना गया है.

इनका उपयोग होली के रंग बनाने में भी होता है.

टेसू के फूलों से बने रंग त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं .

इसे निमाड़ में खाखरा और पलाश भी कहा जाता है.

रंग बनाने के लिए टेसू के फूलों को सुखाकर उन्हें पानी में घोला जाता है.

आयुर्वेद में टेसू के फूलों को एक औषधीय पौधा माना जाता है.

इसका उपयोग त्वचा संबंधी समस्याओं और डायबिटीज के इलाज में होता है.

टेसू के फूलों के तेल का चेहरे पर उपयोग करने से चेहरे पर निखार आता है.

डॉ. संतोष मौर्य ने ये जानकारी दी है.