होलिका दहन में क्यों जलाते हैं गोबर के कंडे, जानें!

होलिका दहन के दिन लकड़ियों के साथ गोबर के कंडों को भी जलाया जाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि गोबर के कंडे जलाने से सेहत को फायदा भी हो सकता है?

कंडों की राख से स्किन की जलन को शांत किया जा सकता है.

आपको इस राख को मक्खन में लगाकर प्रभावित जगह पर लगाना है.

हालांकि, इसे इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

गर्मियों की शुरुआत के साथ मच्‍छर और कीड़ों की संख्‍या बढ़ जाती है.

इन्‍हें भगाने के लि‍ए आप गोबर के कंडे का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

इस धुएं से मच्छर और कीड़े दूर भागते हैं.

कंडों की राख को आप अपने टूथपेस्ट में मिलाकर इससे मंजन कर सकते हैं.