कैसा हो माता-पिता का कमरा, वास्तु की 5 बातों का रखें ध्यान

अगर घर वास्तु के अनुसार बना हो तो खुशियां आती हैं.

वास्तु के नियमों का पालन नहीं करने पर वास्तु दोष लग सकता है.

घर में कमरे बनवाते समय दिशा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.

पं. हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं कहां-कैसा हो माता-पिता का कमरा.

बुजुर्गों के कमरे में कभी भी अनावश्यक सामान इकट्ठा नहीं होने दें.

बड़ों के कमरे में ज्यादा इलेक्ट्रिक सामान का इस्तेमाल न करें.

अगर टीवी लगा है तो वो उनके बेड से 5 फीट दूर हो.

माता-पिता के कमरे में धूप या रोशनी पर्याप्त रूप से आए.

बुजुर्गों के कमरे में हवा निकलने, के लिए खिड़की होना बहुत ज़रूरी है.