कहीं आपकी निराशा ही तो नहीं आ रही, आपकी सफलता के आड़े!

Moneycontrol News March 28, 2024

कई बार आप किसी न किसी बात को लेकर जीवन में हताश हो जाते हैं

ऐसे वक्त में आपको लगता है कि जीवन रुक सा गया है. ऐसे में आप कुछ भी प्रोडक्टिव नहीं कर पाते हैं 

आज हम आपको कुछ ऐसे कारण बताएंगे जो आपकी सफलता के आड़े आते हैं

निगेटिव थॉटस, निगेटिव सेल्फ टॉक का ऐसा चक्र होते हैं जो इंसान को डिप्रेशन में ले जा सकते हैं. उनमें सेल्फ कॉन्फिडेंस कमी हो सकती है

Negative Self Talk

असफलता और हार का डर हमें कुछ नया सीखने और करने से रोकता है. इस तरह की सोच हमको असफलता की ओर ले जाती है

Fear Of Failure

दूसरों से खुद की तुलना ऐसी आदत है जिससे कॉन्फिडेंस और सेल्फ रिस्पेक्ट में कमी आती है

Comparison With Others

जो कुछ हो चुका है, उसे आप बदल नहीं सकते, लेकिन हां, उससे अनुभव लेकर अपने आने वाले कल को सुधारा जा सकता है. जो बीत गई, सो बात गई

Think About The Past

यह एक ऐसा डर है जो आपको कुछ भी करने से रोकता है. जैसे, इंटरव्यू में रिजेक्शन के डर से कई बार लोग कोशिश ही नहीं करते

Fear Of Rejection

यह एक ऐसी बात या विचार है, जो कुछ करने की इच्छाशक्ति को 50 परसेंट बिना कुछ किए ही कम कर देता है

I Can't Do It

बिना किए ही यह मान लेना कि अरे, ये तो हो ही नहीं सकता है. एक निगेटिव एटिट्यूड है

जो इंसान को जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने से रोकता है