आखिर क्यों होता है JCB का रंग पीला!

आपने देखा होगा कि JCB का रंग पीला होता है.

कभी आपने सोचा है कि इसका रंग पीला ही क्यों होता है.

दरअसल पीले रंग की चमक ज्यादा होती है.

इस रंग से जेसीबी से खुदाई वाली जगह आसानी से दिख जाती है.

चाहे दिन हो रात आप इस जगह आसानी से देख सकते हैं.

पीला रंग लाइट पड़ने पर चमकने लगता है.

इन मशीनों का पीला रंग सिर्फ सिक्योरिटी को देखते हुए किया गया.

JCB ने पहला बैकहो लोडर 1953 में बनाया था.

जो नीले और लाल रंग का था.

इसके बाद इसे साल 1964 में पीला रंग दिया गया, तब इसका रंग यही है.