ऐसे करें मीठे तरबूज की पहचान!

तरबूज को गर्मियों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.

गर्मियों की शुरुआत होते ही बाजार में तरबूज बिकने लगते हैं.

हालांकि तरबूज को खाने के अपने फायदे भी हैं.

अक्सर लोग मीठे तरबूज की पहचान नहीं कर पाते हैं.

आइए जानते है कि मीठे और लाल तरबूज की पहचान कैसे की जाती है.

पके हुए तरबूज पर खेत के पीले दाग होते हैं.

आप तरबूज के ऊपर हाथ से मार कर गहरी आवाज को सुनें.

आप तरबूज को गौर से देखें कि कहीं इसमें इंजेक्शन का छेद तो नहीं है.

क्योंकि आज कल तरबूज में इंजेक्शन दे कर उसे लाल कर देते हैं.

आप जब भी तरबूज खरीदने जाएं तो हमेशा साबुत तरबूज ही खरीदें.