MF के Small और MidCap स्कीम का स्ट्रेस टेस्ट, क्या रहा नतीजा?

Moneycontrol News March 26, 2024

Mutual Fund Stress Test का पहला दौर खत्म हो गया है

Capital Market Regulator SEBI ने सभी म्यूचुअल फंडों को आकलन करने और उनके पोर्टफोलियो का निर्देश दिया 

इस टेस्ट के पहले दौर से पता चला है कि अगर इक्विटी बाज़ार बुरी तरह से ढह गया 

 निवेशक म्यूचुअल फंडों से अपने पैसे निकालने के लिए दौड़ पड़े तो मिड-कैप फंडों को अपने पोर्टफोलियो का 50% हिस्सा बेचने लगेंगे

 वहीं, स्मॉल कैप फंडों को अपने पोर्टफोलियो का 50% हिस्सा बेचने में औसतन लगभग 14 दिन लगेंगे

पोर्टफोलियो के 20% हिस्से को नजरअंदाज करने का मुख्य कारण यह है कि यह स्ट्रेस टेस्ट मुख्य रूप से 25% रिडेम्प्शन का ध्यान में रख कर किया गया है

इसलिए, इस टेस्ट में पोर्टफोलियो के सबसे इलिक्विड भाग को नजरअंदाज कर दिया गया है

पोर्टफोलियो में शामिल इलिक्विड स्टॉक ऐसे माइक्रोकैप होते हैं जिनमें मल्टीबैगर बनने की क्षमता होती है

जिसमे फंड मैनेजर इनमें वांछित रिटर्न हासिल होने तक लॉन्ग टर्म निवेश करते हैं