महंगी से महंगी लिपस्टिक नहीं टिकती, लंबे समय तक तो अपनाएं घरेलू ट्रिक!

Moneycontrol News March 26, 2024

ब्यूटी ट्रेंड्स रोजाना बदल रहे हैं और कुछ न कुछ नया लेकर आ रहे हैं

हैवी मेकअप करने से ज्यादा लिपस्टिक लगाना पसंद किया जाता है.  इसके लिए शेड से लेकर लिपस्टिक लगाने के तरीके में कई चीजों को ध्यान में रखना जरूरी  होता है

आज हम आपको बताने वाले हैं होंठों पर लगी लिपस्टिक को लगाने के कुछ आसान टिप्स ताकि लिपस्टिक ज्यादा देर तक होंठों पर लगी रहे

अगर आप चाहते हैं कि होंठों पर लगी लिपस्टिक लॉन्ग लास्टिंग रहे तो इसके लिए आप लिक्विड बेस्ड लिपस्टिक को चुन सकती हैं

होंठों पर लगी लिपस्टिक को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए आप सबसे पहले लिप्स पर एप्लीकेटर की मदद से लिपस्टिक को लगा लें

होंठों पर लिपस्टिक को लगाने के बाद आपस में इन्हें रगड़े नहीं, बल्कि कम से कम 30 सेकंड तक आप इसे अच्छी तरह से सूखने दें

ऐसा करने से लिक्विड लिपस्टिक आपके होंठों पर अच्छी तरह से सेट हो जाएगी और लंबे समय तक टिकी रहेगी

लिपस्टिक के लिए आप अच्छे ब्रांड को चुनें, जिसमें कम से कम मात्रा में केमिकल मौजूद हो और होंठों को नुकसान न पहुंचाए

इसके लिए नेचुरल चीजों से बनी लिपस्टिक ब्रांड यानि आर्गेनिक ब्रांड्स को चुनें