बच्चों के Summer Holidays ऐसे बनाएं गैजेट फ्री!

Moneycontrol News March 26, 2024

भारत में हर साल Summer Vacation होती हैं. ऐसे में इस बार आप भी अपने बच्चे की छुट्टी को खास बनाने के लिए कुछ खास टिप्स को फॉलो कर सकते हैं

आज हम आपको कुछ तरीके बताने वाले हैं इनकी मदद से आप आसानी से अपने बच्चों की छुट्टी को खास बना सकते हैं

ऐसी जगह जाने का प्लान करें जहां बच्चे फन के साथ कुछ नई क्रिएटिव चीजें भी कर पाएं

Vacation Plan

अगर आपके घर के आस-पास में कोई भी स्विमिंग क्लास होती हैं तो आपको उनका  नाम वहां लिखवाना चाहिए. ऐसे में वह एंजॉय भी करेंगे और स्विमिंग भी सीख  लेगें

Teach Swimming

थिएटर एक ऐसी कला है, जिससे बच्चा Emotional रूप से भी काफी मजबूत होता है. ऐसे में बच्चों की छुट्टियों को स्पेशल बनाएं रखने के लिए उनकी पसंद की चीजें करने दें

Join Theater

छोटे बच्चे को जो भी सिखाएं वह काफी जल्दी सीख जाते हैं. ऐसे में आप उनसे बागवानी भी करवा सकते हैं 

Gardening

अगर आपका बच्चा भाषा सीखना चाहता है तो उन्हें बचपन से ही हिंदी और अंग्रेजी के अलावा उन्हें एक और भाषा को सीखा दें

Other Language

बच्चों को छुट्टियों में व्यस्त रखने के लिए आप उनसे रीडिंग करवा सकते हैं 

Reading

छुट्टियों में अगर आप बच्चों के कुछ क्रिएटिव कराना चाहते हैं, तो ड्राइंग,  पेंटिंग, क्राफ्ट या ब्लॉक बिल्डिंग एक बढ़िया विकल्प हो सकते हैं

Creative Time

आप इन Activities को उनकी उम्र और रुचियों के अनुसार मज़ेदार और Interactive बना सकते हैं