ये पक्षी है सबसे खतरनाक करता बड़े जानवरों का शिकार!

शूबिल स्टॉर्क को दुनिया का सबसे खतरनाक पक्षी माना जाता है.

ये अफ्रीका, इथियोपिया, दक्षिणी सूडान और जांबिया में पाए जाते हैं.

शूबिल को तमाम लोग सारस मान लेते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है.

शूबिल की चोंच करीब एक फीट लंबी होती है.

शूबिल लंगफिश, ईल और सांप जैसे जानवरों का शिकार करते हैं.

यह मगरमच्छ के बच्चों और मॉनिटर छिपकली को भी खा जाते हैं.

शूबिल्स कई-कई घंटे एक ही जगह बिना हिले-डुले खड़े रह सकते हैं.

वैज्ञानिकों के मुताबिक इस प्रक्रिया को 'कोलैप्सिंग' कहा जाता है.

ये 4 से 5 फीट लंबे हो सकते हैं, इनके पंख 8 फीट के होते हैं.