कमाल का

सहदेवी पौधा

Rohit Jha/Agriculture

आयुर्वेदिक में प्राकृतिक तरीके से कई गंभीर बीमारियों के इलाज बताए हैं

इसी तरह सहदेवी नामक पौधे को काफी उपयोगी माना गया है

ये माइग्रेन सहित विभिन्न प्रकार की बीमारियों को दूर करता है

CCS यूनिवर्सिटी के बॉटनी विभागाध्यक्ष एवं मेडिसिन पौधों एक्सपर्ट ने दावा किया है

एक्सपर्ट प्रोफेसर विजय मलिक बताते हैं इस सहदेवी पौधे में कई खूबियां होती हैं

इसका इस्तेमाल बुखार के समय काढ़े के रूप में लिया जाए आराम मिलता है

बुखार में रोगियों को इस पौधे से बना काढ़ा 40 से 50 मिली तक लेना होता है

इसकी पत्तियों को पीसकर उसका लेप बनाकर घाव पर लगाने से संक्रमण दूर होता है

नहाने से 30 मिनट पहले इसकी पत्तियों को नारियल के तेल में मिलाकर सिर पर मालिश करनी चाहिए

ऐसा करने से माइग्रेन के साथ सिर दर्द में काफी राहत मिलेगी

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें