RBI के फैसले ने दिया तगड़ा झटका, कार्रवाही के बाद Share जबरदस्त टूटा

Moneycontrol News March 26, 2024

केंद्रीय बैंक RBI के झटके पर 26 मार्च को IIFL Finance और JM Financial के शेयर 5% से अधिक टूट गए

RBI ने ऐलान किया है कि वह इन दोनों कंपनियों के खातों का स्पेशल ऑडिट कराएगा

 इसके चलते निवेशकों में घबराहट बढ़ी और शेयर धड़ाम से गिर गए

IIFL फाइनेंस की बात करें तो इसके शेयर इंट्रा-डे में BSE पर 5.52% टूटकर 315.80 रुपये पर है

फिलहाल यह 3.32 फीसदी की कमजोरी के साथ 323.15 रुपये के भाव पर है

 वहीं JM Financial के शेयर 4.30% फिसलकर इंट्रा-डे में 70.95 रुपये पर आ गए

RBI ने इन दोनों कंपनियों के खातों की विशेष जांच के लिए दो अलग-अलग टेंडर निकाले हैं

लंबे समय तक लागू रहे तो गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में तेज गिरावट और एंप्लॉयीज के नौकरी छोड़ने की संभावना है

IIFL फाइनेंस की छवि को भी नुकसान हो सकता है, जिसके चलते इसे अपने ब्रांड में फिर से भरोसा बनाने के लिए नया निवेश करना पड़ सकता है