बिना लोन लिए  खरीदें अपने मनपसंद कार इस प्लान से !

Moneycontrol News March 27, 2024

हर व्यक्ति का सपना होता है कि वो एक सपनों के घर के साथ पसंद की गाड़ी खरीदे

सामान्य रुप से ज्यादातर लोग लोन लेकर अपने पसंद की कार खरीदते हैं

अगर आपका मन बिना लोन लिये कार खरीदने का है तो उसके लिए आपको एक बार में बड़ी रकम का इंतजाम करना होगा

लेकिन, आप समझदारी से अगर थोड़ी सी प्लानिंग कर लें तो आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा

इस फाइनेंशियल प्लानिंग यानी पैसे बचाकर कार खरीदने के दो फायदे हैं. एक खर्चा कम होगा और दूसरा EMI का झंझट नहीं रहेगा

कार खरीदने के लिए पैसा जमा करने से पहले इस बात का भी ध्यान रखने की जरुरत है कि गाड़ियों की कीमत 7% की वृद्धि हर साल देखने को मिलती है

ऐसे में अगर, आप चाहें तो SIP  में निवेश के विकल्प के बारे में सोच सकते हैं

अगर, आप SIP के माध्यम से निवेश करके कार खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो उसके लिए सबसे पहले किसी SIP कैलकुलेटर जानें 

हर महीने अगर आप 12,800 रुपये का निवेश करते हैं तो 10% के रिटर्न  के हिसाब से आपको पांच सालों के अवधि में 9.99 लाख रुपये तक का फंड प्राप्त  कर सकते हैं

अगर, आप हर महीने 13,600 रुपये का निवेश पांच सालों तक करते हैं तो 8% के ब्याज के हिसाब से आपको 10.06 लाख का फंड प्राप्त होगा