करेला खाने के बाद न करें इन चीजों का सेवन

करेला एक ऐसी सब्जी जो भले खाने में कड़वी लगती है.

लेकिन फायदों से भरा ये करेला कई बार परेशानियों को न्योता दे सकता है.

अगर किसी ऐसी चीज के साथ खा लिया जाए.

जानते हैं कि करेला खाने के बाद किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.

करेला खाने के तुरंत बाद दूध नहीं पीना चाहिए.

दूध पी लेने से कब्ज की समस्या हो सकती है.

दही के साथ करेले को खाने से स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती है.

आम को करेले के साथ खाने से जी मिचलाने और जलन की समस्या हो सकती है.

करेला खाने के बाद मूली नही खानी चााहिए.