समुद्र का पानी नीला क्यों दिखाई देता है?

दुनिया में 71 प्रतिशत पानी है.

दुनिया में लगभग सिर्फ 1 प्रतिशत पानी ही पीने लायक है.

आपने कभी ना कभी अपने जीवन में समुद्र का दीदार तो जरूर किया होगा.

समुद्र बड़ा ही विशालकाय होता है और यह नीले रंग की चादर की तरह लगता है.

लेकिन कभी आपने सोचा है कि समुद्र नीले रंग का ही क्यों होता है.

आज हम आपको बताएंगे कि समुद्र का रंग नीला ही क्यों होता है.

जब इंद्रधनुष की रोशनी समुद्र पर पड़ती है तो उसके सातों रंग समुद्र में अवशोषित हो जाते हैं.

लेकिन नीला रंग अवशोषित नहीं हो पाता और समुद्र से बाहर निकल जाता है.

यही कारण है कि समुद्र का रंग नीला दिखाई पड़ता है.