ऐसे दूर करें गर्दन के पीछे का कालापन!

बाहर की धूप-धूल के कारण स्किन में कालापन आ जाता है.

लोग चेहरे को साफ रखने के लिए कई तरह के तरीके अजमाते हैं.

प्रदूषण और धूप के कारण गर्दन की स्किन में कालापन और टैनिंग आ जाती है.

गर्दन को साफ करने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

एलोवेरा स्किन के मेलनिन इफेक्ट को बैलेंस करता है.

एलोवेरा जेल लेकर गर्दन की हल्के हाथों से मसाज करें. 15-20 मिनट तक रखें फिर इसे धो लें.

दूध या दही में बेसन को मिलाकर गर्दन पर करीब आधा घंटा लगाने से कालापन दूर होता है.

गर्दन से कालापन हटाने के लिए आप एक कटोरी में थोड़ा सा कच्‍चा दूध लें.

रूई से अपनी गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर इसे पानी से धो लें.