कभी गुरुद्वारे में गाए गाने, आज हैं सुपरस्टार

पंजाब के जलंधर जिले में फिल्लौर तहसील में एक गांव है 'दोसांझ कलां'.

इसी छोटे से गांव में दिलजीत दोसांझ 6 जनवरी 1984 को पैदा हुए थे.

ये वही दौर था जब देश में सिख दंगे भड़के थे. इसी साल इंदिरा गांधी की हत्या की गई थी.

इन दंगों में सिखों के कत्लेआम होने की कहानियां सुनकर दिलजीत दोसांझ बड़े हुए थे.

दिलजीत दोसांझ बचपन से ही संगीत के प्रेमी रहे हैं.

छोटे में गुरुद्वारों में भजन गाकर दिलजीत के दिन कटने लगे.

गुरुद्वारे में ही सुरों को साधते हुए दिलजीत ने संगीत की दुनिया में अपना करियर बनाने का फैसला लिया.

दिलजीत ने साल 2004 में 'इश्क का उड़ अड्डा' एल्बम रिलीज कर दिया.

ये एल्बम रिलीज होते ही सुपरहिट रहा. आज दिलजीत सुपरस्टार हैं.