पारस पत्थर से कम नहीं है ये शेयर, निवेशकों को दिया छप्परफाड़ रिटर्न!

Moneycontrol News March 28, 2024

अगर आप में निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो Waaree Renewables के शेयरों पर नजर रख सकते हैं

 यह स्टॉक अपने निवेशकों को पहले ही अच्छा-खासा रिटर्न दे चुका है

25 मार्च को कंपनी के शेयरों में 1.02% की तेजी देखी गई और यह 1,469.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है

स्टॉक का 52-वीक हाई 1,641 रुपये और 52-वीक लो 145.03 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 15,306 करोड़ रुपये है

कंपनी का रेवेन्यू सितंबर 2023  के 150 करोड़ रुपये से 116 प्रतिशत बढ़कर 324 करोड़ रुपये हो गया

इसी अवधि के दौरान नेट प्रॉफिट 256% बढ़कर 18 करोड़ रुपये से 64 करोड़ रुपये हो गया

कंपनी को 70 मेगावाट क्षमता का ग्राउंड-माउंटेड सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ

इसके अलावा, भारत सरकार की पहल प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना से Waari Renewable Technologies को फायदा हो सकता है

पिछले एक महीने में Waaree Renewables के शेयरों में 30 परसेंट की रैली आ चुकी है

 वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 491% का जबरदस्त रिटर्न दिया है. इस साल अब तक स्टॉक 234 परसेंट चढ़ा है