अप्रैल में बना रहा है अमृत सिद्धि योग, इस मुहूर्त में करें शुभ कार्य!

सनातन धर्म में सभी शुभ कार्य शुभ मुहूर्त देखकर किए जाते हैं.

इससे समस्त देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है.

ऐसे में हम आपको अप्रैल में पड़ने वाले शुभ मुहूर्त के बारे में बताएंगे.

अयोध्या के पंडित कल्कि राम ने इसपर जानकारी दी है.

नामकरण नामकरण के लिए 3, 4, 5, 12, 21, 24 और 26 अप्रैल शुभ है.

अन्नप्राशन अन्नप्राशन के लिए 12, 15 और 26 अप्रैल की तारीख शुभ है. 

जनेऊ जनेऊ संस्कार के लिए 12, 17, 18 और 25 अप्रैल शुभ है.

मुंडन मुंडन का शुभ मुहूर्त 4 ,5, 15 अप्रैल है.