ये है दुनिया की सबसे छोटी मछली!

वैज्ञान‍िकों को दुनिया की सबसे छोटी मछली मिली है.

जिसकी चौड़ाई वयस्क मानव के नाखून के बराबर है.

लेकिन आवाज बंदूक की गोली से भी तेज आवाज निकालती है.

बर्लिन के वैज्ञानिकों को म्यांमार की नदियों में एक अनोखी मछली नजर आई.

डेनियोनेला सेरेब्रम नाम की यह मछली सिर्फ 12 मिलीमीटर लंबी है और पूरी तरह पारदर्शी नजर आती है.

लेकिन पिद्दी सी यह मछली 140 डेसिबल से अधिक तेज आवाज निकाल सकती है.

यह आवाज बंदूक की गोली, एंबुलेंस सायरन और जैक हैमर से भी तेज है.

इस मछली में केवल नर ही आवाज निकालते हैं. मादा मछल‍ियां ऐसा नहीं करतीं.