साबुन रंगीन तो झाग सफेद क्‍यों?

साबुन तो लाल-पीला, हरा और गुलाबी कई रंगों में आता है.

Circled Dot

लेकिन कभी सोचा क‍ि उसका झाग हमेशा सफेद क्‍यों होता है.

Circled Dot

वैज्ञान‍िकों के मुताबिक, इसके पीछे साइंटिफ‍िक वजह होती है.

Circled Dot

साबुन को पानी में घोलने पर जो परत बनती है वह काफी पतली होती है.

Circled Dot

यह परत पूरी तरह पारदर्शी होती है और इसके पीछे की वजह प्रकाश है.

Circled Dot

प्रकाश साबुन के घोल में प्रवेश करता है, तो उसके बुलबुलों से गुजरता है.

Circled Dot

ये अनग‍िनत सतहें प्रकाश को कई दिशाओं में बिखेर देती हैं.

Circled Dot

प्रकाश बिखरे की वजह से अंदर प्रकाश की काफी मात्रा हो जाती है.

Circled Dot

इसी वजह से झाग प्रकाश के रंग में सफेद नजर आने लगता है.

Circled Dot