आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए खाएं ये फल

हमारी आंखें बहुत ही सेंसिटिव ऑर्गन हैं.

ये लंबे समय तक सही से काम करती रहें, इसके लिए इन्हें कई सारे विटामिन्स और न्यूट्रिएंट्स की जरूरत होती है.

ओमेगा-3 फैट के लिए मछली खाएं.

नट्स और बीन्स.

पत्तेदार हरी सब्जियां,  पालक, गोभी.

बीटा कैरोटीन के लिए शकरकंद.

विटामिन ए के लिए गाजर.

विटामिन सी के लिए खट्टे फल.

विटामिन ई के लिए एवोकाडो, बादाम और सूरजमुखी के बीज.

बीन्स और जिंक फूड्स.