राशि के अनुसार रत्न धारण करना काफी शुभ होता है.
इससे जीवन में सुख, सौभाग्य और वृद्धि आती है.
ज्योतिषाचार्य पंकज पाठक ने रत्नों पर कुछ जानकारी दी है.
मेष राशि इस राशि के जातक मूंगा, पुखराज या माणिक धारण करें.
वृषभ राशि इस राशि के जातक एक रत्ती हीरा, पन्ना या नीलम धारण करें
मिथुन राशि इस राशि के जातक पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं.
सिंह राशि इस राशि के जातक माणिक, मूंगा या पुखराज धारण कर सकते हैं.
कन्या राशि इस राशि के जातक पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं.
इससे आपको जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता मिलेगी