पालतू जानवर में ज्यादातर लोग डॉग्स रखना पसंद करते हैं.
बहुत से लोगों को ये नहीं पता होता कि डॉगी को खाने में क्या दें.
कुछ चीजों को डॉगी की डाइट में शामिल करना फायदेमंद होता है.
डॉगी को गाजर खिलाएं, इससे उसके दांत, मसूड़े मजबूत रहेंगे.
मछली व चिकन देना भी पेट डॉग्स के लिए फायदेमंद होता है.
डॉगी का पेट खराब होने पर सफेद चावल खिलाना बेस्ट रहता है.
ताजा सेब, केला खिलाने से उसका पाचन तंत्र बेहतर रहता है.
सीमित मात्रा में दूध, पनीर और दही भी खाने के लिए दे सकते हैं.
हरी बीन्स, खीरा खिलाना भी डॉगी के लिए अच्छा ऑप्शन होता है.