कोरोना काल के कमाई वाले शेयर, 91 गुना तक कर दिया पैसा

मार्च 2020 में कोरोना महामारी के चलते शेयर बाजार गिरे थे.

4 साल पहले हुई इस गिरावट में कई शेयरों के भाव कम हो गए थे.

लेकिन, उस गिरावट के बाद मार्केट ने तेजी से उड़ान भरी.

इस दौरान कुछ शेयरों ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया.

इनमें सीजी पावर के शेयर ने 9100% रिटर्न दिया.

जेबीएम ऑटो ने 3800% और टीटीएल के शेयरों ने 3600% रिटर्न दिया.

ओलेक्ट्रा के शेयरों ने 3250% और KPIT के शेयरों ने 3022% रिटर्न दिया.

गोदावरी पावर का रिटर्न (2500%), जिंदल स्टेनलेस का (2380%) रहा.

FACT का रिटर्न (2300%), पूनवाला फिनकॉर्प का (2200%) रहा.