पथरी समेत कई बीमारियों में रामबाण है ये पौधा!

आयुर्वेद में कई प्रकार के पेड़ पौधो के बारे में बताया गया है.

इन्हीं में से एक पत्थरचट्टा का पौधा भी है.

ये एक सदाबहार पौधा है जो हर मौसम में हरा भरा रहता है.

औषधीय गुणों से भरपूर ये पौधा कई रोगों को दूर कर सकता है.

बीएएमएस डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह यादव ने इसपर जानकारी दी है.

ये पथरी से लेकर स्किन की समस्याओं में कारगर है.

इससे सिर दर्द की समस्या में भी राहत मिलती है.

इसके अलावा ये घाव भरने में भी मदद करता है.

इसके साथ-साथ खूनी दस्त की समस्या में भी यह कारगर है.